Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से बढ़ी मुश्किलें, इमरजेंसी हुई लागू

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। हालात इस तरह हो गए हैं कि 15 अक्टूबर से प्रदूषण की इमरजेंसी लागू हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण
दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण


नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण अब एक खतरनाक स्तर पर चला गया है। इस खतरे को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में 15 अक्टूबर से प्रदूषण की इमरजेंसी लागू हो गई है।

बढ़ते प्रदूषण के कारण एनसीआर में डीजल जेनरेटर पर पाबंदी लगा दी गई है। दिल्ली में बढते प्रदूषण स्तर के लिए पंजाब और हरियाणा में जलने वाली पराली को विशेष कारण माना जा रहा है। गुरुवार को दिल्ली में प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बयानबाजी भी शुरू हो गई है।

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को भी धुंध पसरने के साथ ही पूरे क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' स्तर पर रहा। हवा की गुणवत्ता खराब होने पर जीआरएपी के तहत किए जाने वाले उपायों में लोगों के यातायात के लिए बस और मेट्रो सेवाएं बढ़ाने, पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी और डीजल जनरेटर पर प्रतिबंध लगाना शामिल है।










संबंधित समाचार