COVID 19 News in India: देश में कोरोना के ग्राफ में बढ़ोतरी, बढ़ रही मौतों की संख्या, जानिए क्या है ताजा आंकड़े

देश में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है। संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरू हो रही है। जानिए पिछले 24 घंटे में कितने नए मामले सामने आए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 May 2021, 1:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भारत में कोरोना महामारी का कहर जारी है। देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के 4 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं।

देश में एक दिन में रिकार्ड पौने चार लाख से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी जिससे सक्रिय मामलों में कमी आई हालांकि चार लाख से अधिक नए मामले भी सामने आए हैं वहीं दूसरे दिन भी चार हजार से अधिक मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन लाख 86 हजार 444 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 83 लाख 17 हजार 404 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान 4,03,738 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 22 लाख 96 हजार 414 हो गया। इसी अवधि में 4092 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,42,362 हो गई है।
 

 

महाराष्ट्र 
महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में एक दिन की वृद्धि के बाद भारी कमी आई है और पिछले 24 घंटे में इनकी संख्या 26,552 कम होकर 6,30,567 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 82,266 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 43,47,592 हो गई है जबकि 864 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 75,277 हो गया है।

दिल्ली 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 3128 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 87,907 रह गयी है। यहां 332 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 19,071 रह गई है वहीं 12,03,253 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1066 बढ़कर 1,25,164 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 12,203 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 8,36,351 लोग स्वस्थ हुए हैं।

बिहार
बिहार में सक्रिय मामले 2090 कम होकर 1,12,977 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 3215 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,64,025 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Published :