Mumbai: फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर आयकर विभाग की छापेमारी

मुंबई में बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप और फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू घर पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 March 2021, 2:24 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप और फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू के मुंबई स्थित घर पर आयकर (आईटी) विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है। इन दो बॉलीवुड शख्सियतों के अलावा मधु मनटेना की टैंलेट मैनेजमेंट कंपनी Kwaan के दफ्तर पर भी आयकर अधिकारी पहुंचे हैं, वहां भी छापेमारी की संभावना है। 

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग द्वारा ये सभी छापेमारी फैंटम फिल्म की टैक्स चोरी के सिलसिले में की जा रही है। आयकर टीम की छापेमारी जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज के मुंबई संवाददाता के मुताबिक आयकर विभाग द्वारा मुंबई के अलावा पुणे में भी कुछ स्थानों पर तलाशी और छापेमारी की जा रही है। ये सभी स्थान अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, मधु मनटेना, विकास बहल, फैंटम फिल्म्स और तीन अन्य संस्थाओं से संबंधित है, जिनमें फिल्म कार्यालय भी शामिल हैं। 

Published : 
  • 3 March 2021, 2:24 PM IST

Advertisement
Advertisement