Income Tax Department: आयकर विभाग ने दिल्ली और मुंबई में ई-एडवांस रूलिंग किया शुरू, जानिये इसका मकसद

डीएन ब्यूरो

आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि दिल्ली और मुंबई में एडवांस रूलिंग बोर्ड चालू कर दिए गए हैं। ये बोर्ड ईमेल आधारित प्रक्रियाओं के जरिए काम करेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आयकर विभाग
आयकर विभाग


नयी दिल्ली: आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि दिल्ली और मुंबई में एडवांस रूलिंग बोर्ड चालू कर दिए गए हैं। ये बोर्ड ईमेल आधारित प्रक्रियाओं के जरिए काम करेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें | फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम.. जाने आज का भाव

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सितंबर, 2021 में एडवांस रूलिंग के लिए तीन बोर्डों का गठन किया था। इसके साथ ही एडवांस रूलिंग की पूरी प्रक्रिया को न्यूनतम प्रत्यक्ष शारीरिक हस्तक्षेप वाला और अधिक कुशल, पारदर्शी तथा जवाबदेह बनाने के लिए ई-एडवांस रूलिंग की योजना शुरू की गई थी।

यह भी पढ़ें | Kushinagar Airport: कुशीनगर एयरपोर्ट से नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई की फ्लाइट का शेड्यूल हुआ जारी, देखें लिस्ट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ''दिल्ली और मुंबई में एडवांस रूलिंग बोर्ड का संचालन शुरू हो गया है। इन बोर्डों ने ई-मेल-आधारित प्रक्रियाओं के जरिए काम करना और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई करना शुरू कर दिया है।''










संबंधित समाचार