आयकर व‍िभाग ने स्‍टेशनरी विक्रेता को जारी किया नोट‍िस, जानें पूरा मामला

राजस्‍थान के भीलवाड़ा शहर का एक साधारण से स्‍टेशनरी विक्रेता और उसके पूरे परिवार की नींद इन दिनों आयकर विभाग के एक नोट‍िस के कारण उड़ी हुई है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2023, 7:14 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्‍थान के भीलवाड़ा शहर का एक साधारण से स्‍टेशनरी विक्रेता और उसके पूरे परिवार की नींद इन दिनों आयकर विभाग के एक नोट‍िस के कारण उड़ी हुई है।

आयकर विभाग ने उसके पैन कार्ड से जुड़ी दो कंपनियों द्वारा 12 करोड़ रुपए से अधिक के लेनदेन को लेकर जवाब मांगा है, जिसके बारे में उसका कहना है कि किसी ने उसके पैन कार्ड का दुरुपयोग किया है।

दरअसल, भीलवाड़ा की संजय कॉलोनी में रहने वाले किशनगोपाल छापरवाल फोटोग्राफर का काम करने के साथ-साथ स्‍टेशनरी की दुकान भी चलाता है। उसे 28 मार्च को आयकर विभाग का एक नोटिस डाक से मिला जिसने उसकी और उसके पूरे परिवार की नींद उड़ा दी।

बाद में एक चार्टर्ड एकाउंटेंट से परामर्श करने पर छापरवाल को पता चला कि उसके पैन कार्ड का मुंबई और सूरत में किसी ने दुरुपयोग किया है। क‍िसी ने उसके पैन कार्ड का उपयोग करते हुए करोड़ों रुपए का फर्जी लेनदेन करने के लिए हीरा कारोबार करने वाली दो कंपनियां खोल ली।

छापरवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं स्टेशनरी की एक छोटी सी दुकान चलाता हूं और शादी समारोह में फोटोग्राफर के रूप में भी काम करता हूं। मैंने कर्ज लेकर लेकर काम शुरू किया था। बैंक की किस्‍ते तो मैं चुका नहीं पा रहा। हर महीने 8 से 10,000 कमाता हूं।’’

उसने कहा कि उक्‍त दो फर्जी कंपनियों से उसका कोई लेना देना नहीं है और कुछ जालसाजों ने उससे धोखा किया है।

उन्होंने आगे कहा, 'आयकर विभाग ने मुझे 12.23 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन से संबंधित विवरण प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिया है। मैं संबंधित अधिकारियों से इस मामले में राहत देने की अपील करता हूं।'

छापरवाल ने इस बारे में सुभाष नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि कोई उसकी वित्तीय जानकारी का दुरुपयोग कर रहा है।

Published :