इस राज्य में सरकार ने लोगों की समस्याएं हल करने को निकाला ये उपाय, जानें पूरा डीटेल

आंध प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी लोगों की समस्याएं सुनने और उन्हें मौके पर ही हल करने के उद्देश्य से 13 अप्रैल को नया ‘जगनान्नाकु चेबुदम’ फोन कार्यक्रम शुरू करेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2023, 6:17 PM IST
google-preferred

अमरावती: आंध प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी लोगों की समस्याएं सुनने और उन्हें मौके पर ही हल करने के उद्देश्य से 13 अप्रैल को नया ‘जगनान्नाकु चेबुदम’ फोन कार्यक्रम शुरू करेगी।

सरकार के व्यापक संपर्क कार्यक्रम ‘गडपा गडपाकु मन प्रबुथवम’ में मंत्रियों, विधायकों, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारियों, संयोजकों और अन्य अहम पदाधिकारियों के साथ अहम कार्यशाला में मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि ‘जगन अन्नाकु चेबुदम’ (चलो जगन भाई को बताओ) गांवों में राशन कार्ड तथा अन्य मुद्दों के संबंध में लोगों की शिकायतें हल करने के साथ शुरू होगा।

सोमवार रात को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस नए कार्यक्रम का उद्देश्य यह भी है कि लोग सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय को अपनी शिकायतें कर सकें।

राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ 2024 में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

Published :