प्रो. शिब्बन लाल सक्सेना की प्रतिमा का ये कैसा सम्मान? बना चर्चा का विषय

शिवेंद्र चतुर्वेदी

जिला पंचायत अध्यक्ष की जीत के बाद सत्तारुढ़ नेताओं का घमंड सिर चढ़कर बोल रहा है। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रो. शिब्बन लाल सक्सेना की प्रतिमा को भाजपा की जीत के बैनर से ढ़क दिया गया है। जो इस समय जगह-जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष:



महराजगंज: जनपद मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर प्रो. शिब्बन लाल सक्सेना की प्रतिमा लगी हुई है। प्रो. साहब महराजगंज सीट से कई बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं। संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य रहे। आजादी की लड़ाई में कई बार जेल गये। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

इनकी याद में इस प्रतिमा को लगाया गया है। 

ह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा को जीत मिली है। इसी जीत के चक्कर में जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगे हैं। इसमें कोई बुराई नहीं लेकिन हैरानी की बात यह है कि बैनर लगाने वाले ने भाजपा की जीत के बाद प्रो. साहब की मूर्ति पर मुख्य तरफ से बैनर लगा डाला, इससे यह प्रतिमा पूरी तरह से ढ़क गयी है। 

क्या यह जानबूझकर किया गया या फिर अंजाने में यह तो जांच का विषय है लेकिन फिलहाल ये बैनर जगह-जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। 










संबंधित समाचार