स्वास्थ्य समिति की समीक्षा में तीन सीएचसी अधीक्षकों को जारी हुआ नोटिस, सामने आई बड़ी लापरवाही

स्वास्थ्य समिति की समीक्षा में तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को नोटिस जारी किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 March 2025, 7:34 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में मातृ-शिशु मृत्यु दर, टीकाकरण, वीएचएनडी, एनसीडी, आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ जननी सुरक्षा योजना के तहत नियमित जांच, अल्ट्रासाउंड, एचआईवी, हीमोग्लोबिन आदि सहित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गर्भवती महिलाओं के लिए निर्धारित जांचों में अपेक्षित प्रगति न करने तथा इस संबंध में शिथिलता बरतने पर जिलाधिकारी ने बृजमनगंज, परतावल व सिसवा के एमओआईसी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी एमओआईसी को प्रतिदिन न्यूनतम 15 टेली-कंसल्टेशन सुनिश्चित करने तथा एनसीडी रिपोर्टिंग की गुणवत्ता में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही सभी बीपीएम को सीएचओ द्वारा की जा रही ओपीडी की जांच करने तथा सही रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-रुपी वाउचर के माध्यम से प्रत्येक गर्भवती महिला का कम से कम एक अल्ट्रासाउंड सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्रत्येक गर्भवती महिला की कम से कम एक पूर्ण एएनसी जांच सुनिश्चित करने तथा आरएस पोर्टल पर शत-प्रतिशत नवजात शिशुओं का पंजीकरण करने के निर्देश दिए।

साथ ही जन्म प्रमाण पत्र भी शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने संचारी रोग बचाव एवं नियंत्रण अभियान (1 अप्रैल 2025) तथा दस्तक अभियान के दौरान आशा एवं आशा संगिनियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने पर बल दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2024 में टीबी मुक्त होने वाली 96 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला, एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. राकेश कुमार, सभी एमओआईसी, वीरेंद्र आर्य (क्षय रोग अधिकारी) सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।