तेलंगाना में बीआरएस ने मुफ्त बिजली के मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ किया ये काम
तेलंगाना की सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधानपरिषद सदस्य के. कविता और अन्य पार्टी नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी की इस कथित टिप्पणी के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया कि किसानों के लिए तीन घंटे मुफ्त बिजली ही काफी है तथा चौबीस घंटे मुफ्त बिजली की जरूरत नहीं है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
हैदराबाद: तेलंगाना की सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधानपरिषद सदस्य के. कविता और अन्य पार्टी नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी की इस कथित टिप्पणी के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया कि किसानों के लिए तीन घंटे मुफ्त बिजली ही काफी है तथा चौबीस घंटे मुफ्त बिजली की जरूरत नहीं है।
फिलहाल अमेरिका यात्रा पर गये रेड्डी ने इस तरह के किसी भी बयान का खंडन किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कविता एवं अन्य पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ यहां विद्युत विभाग के मुख्यालय विद्युत सौध में प्रदर्शन किया।
इस मौके पर कविता ने कहा कि तेलंगाना किसानों को निवेश सहयोग देने वाला पहला ऐसा राज्य है, जिसकी कई अर्थशास्त्रियों ने तारीफ की है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना देश में एकमात्र ऐसा राज्य है, जो किसानों को बिना शर्त मुफ्त बिजली देता है।
यह भी पढ़ें |
Assembly Election: तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, जानिये अब तक कितने नामांकन हुए दाखिल
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘तेलंगाना घोषणा’ जारी किये जाने का जिक्र करते हुए कविता ने आरोप लगाया कि किसानों के लिए बस तीन घंटे मुफ्त बिजली को काफी बताकर कांग्रेस ने ‘खुद को ही बेनकाब कर लिया है’।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज राहुल गांधी से सवाल पूछ रही हूं। क्या यह वाकई काफी है? क्या यही कांग्रेस की नीति है? क्या आप किसानों के लिए 24 घंटे मुफ्त बिजली बंद करना चाहते हैं और बस तीन घंटे बिजली देना चाहते हैं? यही हमारा आपसे से प्रश्न है, श्रीमान राहुल गांधी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कृपया जवाब दीजिए। यदि आपके पास जवाब नहीं है तो आपको तेलंगाना आने और किसानों से बात करने का कोई हक नहीं है। हम किसी भी कीमत पर किसानों की रक्षा करेंगे।’’
सत्तारूढ़ बीआरएस ने तेलंगाना में अन्य स्थानों पर भी प्रदर्शन किये। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव ने कांग्रेस की किसान-विरोधी सोच के विरुद्ध प्रदर्शन का आह्वान किया था।
यह भी पढ़ें |
Telangana Elections: तेलंगाना में आज थमेगा चुनाव प्रचार अभियान, 2290 उम्मीदवार मैदान में, जानिये ये सियासी समीकरण
इस बीच तेलंगाना के कांग्रेस मामलों के प्रभारी मानिकराव ठाकरे ने दिल्ली में कहा कि बीआरएस ने रेड्डी द्वारा अमेरिका में दिये गये बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया। उन्होंने कहा कि बीआरएस कांग्रेस के खिलाफ झूठ फैलाने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी के खिलाफ झूठा अभियान चलाने को लेकर बीआरएस के विरुद्ध बुधवार को राज्य में प्रदर्शन किये।
बीआरएस के आरोप का खंडन करते हुए रेड्डी ने एक बयान में कहा कि लोकसभा से राहुल गांधी को अयोग्य करार दिये जाने के खिलाफ कांग्रेस के ‘सत्याग्रह’ अभियान को बेअसर करने की यह बीआरएस की चाल है। उन्होंने उस पर भाजपा की मदद की कोशिश करने का आरोप लगाया।