सोनभद्र में एंटी करप्शन टीम ने व्यापारी से रिश्वत लेने वाले सरकारी मुलाजिम को पकड़ा, लंबे समय से परेशान व्यापारी ने की थी शिकायत

यूपी के सोनभद्र में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे एक कर्मी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 June 2024, 3:18 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: एंटी करप्शन टीम ने बृहस्पतिवार को बाट माप विभाग के लैब अटेंडेंट को दस हज़ार रूपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। स्टैंप के एक रजिस्टर्ड व्यापारी से वह रिश्वत ले रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर टीम कार्रवाई में जुट गई है। चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर निवासी नंदलाल गुप्ता की मेसर्स न्यू गुप्ता स्टील वर्क्स के नाम से फर्म है। उनके पास बाट माप के सत्यापन, मरम्मत व नवीनीकरण का लाइसेंस है। सोनभद्र के व्यापारियों की दुकानों के भी बाट माप का सत्यापन व नवीनीकरण करते हैं। 

नन्दलाल के मुताबिक सोनभद्र बाट माप कार्यालय में तैनात लैब अटेंडेंट संजीव जायसवाल उनसे 25 हज़ार रूपये की रिश्वत मांग रहा था। पैसे ना देने पर उनके जरिए सत्यापन कराने वाले दुकानदारों को परेशान करता था। बार-बार की शिकायत व धमकी से तंग आकर उन्होंने एंटी करप्शन टीम के नंबर पर सम्पर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी।
बृहस्पतिवार को एंटी करप्शन इकाई मिर्जापुर के निरीक्षक विनय सिंह के नेतृत्व में टीम सोनभद्र आई। योजना के तहत नन्दलाल ने लैब अटेंडेंट को चंडी तिराहा स्थित एक मिठाई की दुकान पर बुलाया। यहां उसे 500 सौ के बीस नोट दिए। जैसे ही उसने रूपये थामे, एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। उसे गिरफ्तार कर टीम कोतवाली ले गई। यहां संबंधित धाराओं में केस दर्ज़ किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सदर कोतवाल सतेंद्र राय ने बताया कि आरोपी लैब अटेंडेंट को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एंटी करप्शन के निरीक्षक विनय सिंह ने बताया कि मामले में बाट माप विभाग के एक निरीक्षक को भी आरोपी बनाया जाएगा, उसी के कहने पर लैब अटेंडेंट नें रिश्वत ली थी।

Published : 
  • 21 June 2024, 3:18 PM IST

Advertisement
Advertisement