राजस्थान में कांग्रेस की सरकार, CM के लिए पायलट-गहलोत सर्मथक आमने-सामने..नारेबाजी
राजस्थान में अब BSP के समर्थन के कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। लेकिन कांग्रेस खेमे में सूबे के मुख्यमंत्री को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। अब ये तय करना बाकी है कि प्रदेश का CM कौन होगा- अशोक गहलोत या फिर सचिन पायलट। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
जयपुरः राजस्थान में कांग्रेस की 5 साल बाद फिर से वापसी हुई है। अब बसपा सुप्रीमो मायावती के समर्थन के बाद कांग्रेस सरकार बनाने से बस कुछ कदम की दूरी पर है। कांग्रेस में अब इस बात को लेकर तानातानी शुरू हो गई है कि अब प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा।
Jayant Chaudhary, RLD: I am happy that the public has given a clear mandate in Rajasthan, for a stable Govt, our MLA will extend support to the Congress. BJP ran a negative campaign, UP CM came and talked of Ali and Bajrangbali instead of issues of farmers #AssemblyElections2018 pic.twitter.com/NdZcpgpuvb
— ANI (@ANI) December 12, 2018
यह भी पढ़ें |
राजस्थान में कांग्रेस को मिल रही जीत पर बोले अशोक गहलोत- राहुल करेंगे तय.. कौन बनेगा CM
एक तरफ सचिन पायलट का नाम आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अशोक गहलोत। अभी फिलहाल विधायक दल की बैठक चल रही है।
आज शाम 7 बजे राज्यपाल से मिलकर कांग्रेस नेता सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सभी विधायकों को इसके लिए जयपुर बुला लिया गया है। यहां एक पांच सितारा होटल में करीब 80 कमरों में ये सभी विधायक ठहरे हुए है। वहीं प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने खासाकोठी होटल में एआइसीसी की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल व प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे से मुलाकत की।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
Sachin Pilot, Congress on next #Rajasthan CM: Whatever the MLAs have to say they will say in the meeting and final decision is left to the Congress president and other party leaders. We will take a call today. pic.twitter.com/xejvHTeJvT
— ANI (@ANI) December 12, 2018
अशोक गहलोत और सचिन पायलट के समर्थकों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई है। पार्टी आलाकमान से दोनों के समर्थक अपने-अपने नेता को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। अब इससे कांग्रेस में जीत की खुशी के साथ ही तानातानी भी शुरू हो गई है। जो पार्टी कार्यकर्ताओं में साफ देखी जा रही है।