नगर पंचायत आनंदनगर में ईओ और अध्यक्ष में फिर ठनी, लगाए एक दूसरे पर गंभीर आरोप, एडीएम तक पहुंचा मामला

महराजगंज जनपद के नगर पंचायत आनंदनगर में एक बार फिर अध्यक्ष और ईओ के बीच आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया है। अध्यक्ष ने प्रार्थना पत्र देकर एडीएम को मामले से अवगत कराया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 June 2024, 6:35 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): नगर पंचायत आनंदनगर पिछले कुछ माह से चर्चा में बना हुआ है। अध्यक्ष नगर पंचायत ने अपर जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है।

प्रार्थना पत्र के माध्यम से अध्यक्षा विजयलक्ष्मी ने कहा है कि विगत कई माह से अधिशासी अधिकारी, वरिष्ठ लिपिक, टंकण लिपिक आपसी षणयंत्र कर फर्जी वेतन बिल प्रस्तुत कर गलत तरीके से कर्मचारियों का वेतन देने का प्रयास कर रहे हैं।

निकाय हित में शासकीय धन के दुरूपयोग को रोकने के लिए एक जांच कमेटी गठित की है। जांच कमेटी में सभासद प्रदीप पांडेय वार्ड नंबर 11, मनोज जायसवाल वार्ड नंबर 17 लाजपतनगर एवं प्रीती खटलानी वार्ड नंबर छह सिविल लाइन को शामिल किया गया है।

अध्यक्षा विजयलक्ष्मी ने प्रार्थना पत्र में यह भी जिक्र किया है कि अधिशासी अधिकारी व वरिष्ठ लिपिक को यह निर्देशित किया जाता है कि वह जांच कमेटी को अपना सहयोग प्रदान करें।

जांच कमेटी की रिपोर्ट आने तक आपका वेतन बाधित किया जाता है। 
नगर पंचायत आनंदनगर की अधिशासी अधिकारी पूजा सिंह परिहार से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन संपर्क नहीं हो सका। 

Published :