मुजफ्फरनगर: दुष्कर्म मामले में जमानत पर था बाहर, एक परिवार के सात लोगों को चाकू से गोदा

यूपी के मुजफ्फरनगर में दुष्कर्म मामले में जमानत पर बाहर आरोपी ने एक परिवार के सात लोगों को चाकू से गोद दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2024, 9:05 PM IST
google-preferred

देवबंदः मुजफ्फरनगर के एक युवक ने सांपला खत्री गांव जाकर एक ही परिवार के सात लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसके हमले में दो महिलाओं समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने आरोपी मुशीर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। 

आरोपी युवक पर पूर्व में दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज है। हाल में वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। पुलिस ने आरोपी युवक की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।

मुजफ्फरनगर के थाना खालापार क्षेत्र के किदवई नगर निवासी मुशीर पुत्र मुन्ना बुधवार रात साढ़े आठ बजे सांपला गांव में कलीम के घर पहुंचा और परिवार के लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों भाई कलीम अहमद व नईम अहमद के अलावा नाजिम, फरजाना, आयान, सानिया और फरहाना घायल हो गए। पड़ोसियों के  मौके पर पहुंचते ही आरोपी बाइक से फरार हो गया। 

सूचना पाकर फोर्स के साथ गांव पहुंचे कोतवाली प्रभारी सुनील नागर ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीर रूप से दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी मुशीर सांपला खत्री गांव में एक परिवार की युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती के परिजन इसके लिए राजी नहीं थे। परिवार की तरफ से पूर्व में दर्ज कराए गए मुकदमे से भी वो नाराज था। कुछ महीने पहले ही वह जमानत पर आया था। 

पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल दूसरे आरोपी के बारे में पता लगाया जा रहा है। दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार हैं और उनके बीच मुकदमेबाजी की रंजिश है। पूर्व में दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी जेल गया था। इसी मुकदमे की रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया है।