महराजगंज में दुकान के सामने खड़ा ट्रैक्टर चोरी, सीसीटीवी व बिजली कनेक्शन भी काटा

महराजगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रैक्टर चोरी का मामला प्रकाश में आया है। दुकान के सामने से चोरों ने न केवल ट्रैक्टर चुराया बल्कि सीसीटीवी व बिजली के कनेक्शनों को भी काट दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 August 2024, 1:44 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सदर कोतवाली महराजगंज स्थित बरवा विद्यापति ग्राम सभा एनएच 730 पर स्थित अनुज कुमार गुप्त पुत्र स्व. सुभाष चंद गुप्त की बजरंग ट्रेडर्स (Bajrang Traders) के नाम से गिट्टी, बालू हार्डवेयर की दुकान है। बीती शाम को दुकान मालिक दुकान बन्द कर घर चला गया और चौकीदार रामईश्वर ट्रैक्टर व दुकान के पास सो रहा था। रात में चोरों ने सीसीटीवी कैमरे (Cctv) और बिजली कनेक्शन के तारों को काटकर स्वराज 855 ट्रैक्टर चुरा ले गये। 

दुकानदार ने हल्का थाने में दी तहरीर
सुबह ट्रैक्टर चालक दुकान पर पहुंचा तो चौकीदार से पूछा कि ट्रैक्टर कहां है। चालक की बात सुनकर चौकीदार अवाक हो गया। इसके बाद दोनों लोगों ने मालिक को मामले की सूचना दी। ट्रैक्टर की चोरी की बात सुनकर दुकान मालिक फौरन आया और दुकान के सभी कनेक्शनों को कटा देख हतप्रभ रह गया। इसके बाद दुकानदार ने ट्रैक्टर चोरी की तहरीर अपने हल्का थाने में दी।

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
सूचना पाकर सदर कोतवाल ने मय हमराही सहित घटनास्थल पहुंचकर प्रत्येक बिंदुओं का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुकान के अगल बगल सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालना शुरू किया है। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।