गाजीपुर में छात्रों ने दिया टीचर को यादगार उपहार, भाव विभोर हुए प्रधानाध्यापक
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में छात्रों ने दिया टीचर अनूठा उपहार जिससे भावुक हुए विद्यालय के अध्यापक। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में छात्रों ने जन्मदिन का यादगार उपहार दिया है। सभी छात्रों की इस अनोखी पहल को देखकर विद्यालय के अध्यापक काफी भावुक हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद के खानपुर क्षेत्र के कन्हईपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार को स्कूल बच्चों ने अपने प्रधानाध्यापक अवनीश यादव को अनुपम उपहार से भाव विभोर कर दिया। उनके टीचर का जन्मदिन 1 दिन पूर्व आया सभी ने मिलकर उनके जन्मदिन को यादगार बना डाला।
विद्यालय के अध्यापक के अनुसार जिन बच्चों की ख्वाहिश परिवार के लोग पूरी नहीं कर पाते उन ख्वाहिशों में बच्चों का जन्मदिन मनाना भी शामिल है। उन बच्चों का जन्मदिन विद्यालय के टीचर ने मनाने का ठाना और पिछले दो सालों से प्रत्येक माह के अंतिम दिन उन सभी बच्चों का जन्मदिन मनाते थे जिनका जन्मदिन उस महीने के किसी भी तारीख को होता था।
यह भी पढ़ें |
गाजीपुर: व्यापारी नेता ने अब्बास अंसारी पर लगाये ये गंभीर आरोप, अंसारी ने जताया जान का खतरा
ऐसे में छात्रों ने अब अपने उसे टीचर को उनके जन्मदिन पर तोहफा देने का विचार बनाया। जिसके लिए छात्रों ने एक गुप्त रणनीति बनाई और सभी ने अपने मिलने वाले पॉकेट खर्च को पिछले 6 माह से बचाना शुरू किया और जैसे ही उनके टीचर का जन्मदिन 1 दिन पूर्व आया सभी ने मिलकर उनके जन्मदिन को यादगार बना डाला।
बच्चों ने अपने प्रधानाध्यापक अवनीश यादव को अनुपम उपहार से भाव विभोर कर दिया। अवनीश बीते कई सालों से हर माह के अंत में स्कूल के उन सभी बच्चों का भव्य जन्मदिन मनाते हैं, जो उस माह की किसी भी तारीख को जन्मे हों।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Election: अफजाल अंसारी ने खेला बड़ा दांव, गाजीपुर से इस सदस्य को बताया अपना वारिस
ये सिलसिला कई साल से चल रहा है और अवनीश अपने निजी खर्च पर कई केक व सजावट आदि के सामान मंगवाकर बच्चों का जन्मदिन मनाते हैं। माह के अंतिम कार्यदिवस के दिन शिक्षण कार्य खत्म होने के बाद ये आयोजन होता है। जिसमें सभी बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहते हैं।
बच्चों ने का कहना है कि 6 माह पूर्व ही सभी ने आपस में बातचीत कर लिया और किसी को जानकारी नहीं दी। इसके बाद उन्होंने गुल्लक में अपने पैसे बचाने लगे और जब अवनीश यादव का जन्मदिन आया तो उन बच्चों ने अपने जुटाए हुए पैसों को मिलाकर केक सहित सजावट आदि के सामान खरीदे और लेकर स्कूल पहुंचे।
अवनीश यादव को सरप्राइज देते हुए उन्हांने पूरा आयोजन अपने खर्च पर किया। ये देखकर अवनीश यादव की आंखें भर आईं और वो भावुक हो गए। बहरहाल, नन्हें व आर्थिक कमजोर घर के बच्चों के इस अनोखे प्रयास की पूरे गांव में चर्चा हो रही है।