देवरिया में पिता को मृत दिखाकर बेटों ने हड़पी करोड़ों की संपत्ति, पिता दर-दर भटकने को मजबूर

यूपी के देवरिया में पिता को कागजों में मृत दिखाकर बेटों ने करोड़ों की संपत्ति अपने नाम करवा ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 March 2024, 11:49 AM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: देवरिया में पिता-पुत्र के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बेटों ने अपने पिता को कागजों में मृत दिखाकर करोड़ों की संपत्ति अपने नाम करा ली। पीड़ित को पता चला तो शिकायत लेकर SDM के पास पहुंचे। उनका कहना है कि उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। इसके बाद पीड़ित DM के जनता दर्शन में पहुंचा और गुहार लगाई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरिश्चंद ने कई बीघा जमीन अपनी पत्नी पानमती के नाम से खरीदी थी। उन्होंने इंटर कॉलेज भी बनवाया, जिसमें वे खुद प्रबंधक थे, बाद में बेटे को प्रबंधक बना दिया।

यह भी पढें: देवरिया के डीएम ने झूठे ग्राम प्रधान को किया बर्खास्त

हरिश्चंद की प्रॉपर्टी की कीमत करोड़ों में है, जून 2023 में हरिश्चंद की पत्नी पानमती का देहांत हो गया। इसके बाद इनके दोनों बेटों मनोज यादव व विजय यादव ने कूटरचित तरीके से कागजों में हेराफेरी करके सारी जमीन की अपने नाम से विरासत दर्ज करा ली, जिसमें स्व. हरिश्चंद्र यादव लिखा है, और सारी संपत्ति इनके बेटों के नाम से दर्ज हो गई है।

Published : 
  • 7 March 2024, 11:49 AM IST