भदोही में ससुरालियों ने लड़की पक्ष से आए चालक को बंधक बनाकर पीटा

यूपी के भदोही में रविवार को लड़की पक्ष की तरफ से वाहन लेकर चालक की पिटाई कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 June 2024, 8:02 PM IST
google-preferred

भदोही: जनपद केगोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर मुसहर बस्ती में चौथी में पीकअप लेकर गए चालक को ससुरालियों ने बंधक बना जमकर पिटाई की और वाहन को तोड़फोड़ दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुसहर बस्ती भवानीपुर उपरवार निवासी सूरज पुत्र दरोगा बनवासी की शादी पिपरी निवासी महेंद्र बनवासी की पुत्री राधा से हुई थी।  दुल्हन विदाई होकर भवानीपुर आई थी। दूसरे दिन चौथी लेकर पिपरी भदोही से कुछ बनवासी बेटी के घर आए थे।

इस दौरान रात में ही लेंन देन को लेकर विवाद बढ़ गया, नाराज चौथी लेकर आए लोग अपनी बेटी को लेकर अचानक घर चले गए और साथ आए पिकअप और चालक को छोड़ दिए। जिसके बाद दुल्हन के ससुराल वालों ने अपना आपा खो दिए और पिकअप चालक सुरेंद्र गुप्ता 29 पुत्र राममिलन गुप्ता निवासी तुलसीचक भदोही की पिटाई कर दी। वह वाहन पर सो रहा था।

सुबह किसी तरह चालक बस्ती से भागकर सड़क पर पहुँचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुची पुलिस ने गम्भीर रुप से घायल चालक को सरकारी एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा।

मौके पर पहुची पुलिस चालक के तहरीर पर मामले की छानबीन में लगी साथ ही छतिग्रस्त वाहन को बस्ती से कोतवाली ले आई। 

चालक ने आरोप लगाया सुबह 7 बजे से देर शाम तक कोतवाली में उसे बैठाया रहा गया उसका उपचार भी नही करवाया गया।

Published : 
  • 23 June 2024, 8:02 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement