बलरामपुर में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति से कहासुनी होने से थी नाराज

बलरामपुर में विवाहिता ने शुक्रवार की देर शाम फांसी लगा ली। परिजनों विवाहिता को फंदे से लटका देखा तो आनन-फानन में नीचे उतारा और जिला मेमोरियल हॉस्पिटल बलरामपुर ले गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 April 2024, 10:50 AM IST
google-preferred

बलरामपुर: थाना ललिया क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहिता ने शुक्रवार की देर शाम फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने विवाहिता को फंदे से लटका देखा तो आनन-फानन में नीचे उतारा और जिला मेमोरियल चिकित्सालय ले गए। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारघटना बलरामपुर सदर तहसील के टेढ़वा गाँव की है, जहाँ विवाहिता मोनिका की शादी लगभग दो साल पहले टेढ़वा में सरोज कुमार के साथ हुई थी। वह ससुराल में रह रही थी जहां पर शुक्रवार की देर शाम फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पति सरोज कुमार ने बताया कि दोनों के बीच मामूली कहा सुनी हुई थी, जिसके बाद उसने फांसी लगा ली।  

घटना की जानकारी होने पर मृतका मोनिका की माँ ने बताया कि जब हम पहुंचे तो बेटी मृत मिली। उन्होंने बताया की मुझे बताया गया था कि तुम्हारी बिटिया बेहोश हो गई है और उसे बलरामपुर अस्पताल लाया गया है। जब हम लोग यहां पहुंचे तो वह मर चुकी थी। हमारी लड़की के साथ क्या हुआ हमको नहीं पता है।