खबर का असरः शहीदों के गांव पहुंची बिजली विभाग की टीम, गांव में लगा 100केवीए का नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों खिले चेहरे

जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा विशुनपुर गबडुआ में कई दिनों से खराब चल रहे ट्रांसफार्मर को लेकर डाइनामाइट न्यूज ने प्रमुखता से नागरिकों की समस्या को उठाया था। जिसका असर रहा कि आज बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पढें पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 March 2024, 6:27 PM IST
google-preferred

पुरैना (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीदों के गांव विशुनपुर गबडुआ में होली के बाद से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ था। इसको लेकर रोजेदारों में काफी आक्रोश उभर रहा था। इस समस्या को लेकर डाइनामाइट न्यूज की टीम ने इस विकराल समस्या को प्रमुखता से उजागर किया।

इसका असर यह रहा कि आज दोपहर में विशुनपुर गबडुआ में बिजली विभाग की टीम पहुंची। मौके का सर्वे कर तत्काल प्रभाव से बिजली विभाग के जिम्मेदारों द्वारा यहां 100केवीए क्षमता वाला नया ट्रांसफार्मर लगवाया।

इसको लेकर नागरिकों ने डाइनामाइट न्यूज के प्रति खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम लोगों ने तमाम बार लिखित एवं मौखिक अधिकारियों को सूचित किया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। खबर प्रकाशित होने के बाद अब हमें इस बड़ी समस्या से छुटकारा मिल गया है। 
ग्रामीणों ने बोला थैंक्यू डायनामाइट
अक्षय, अजय, मिथुन, ओमप्रकाश, विक्की, यशवंत, गंगा यादव, सुहेल आदि ने डायनामाइट न्यूज़ की प्रशंसा की है। 

Published : 
  • 29 March 2024, 6:27 PM IST