सिसवा में जयकारों के साथ माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विदाई
सिसवा कस्बे में दीपावली पर बने माता लक्ष्मी और गणेश जी के प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से किया गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
सिसवा (महराजगंज) सोमवार को सिसवा कस्बे में लगभग चार दर्जन स्थापित की गयी मां लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां लक्ष्मी व गणेश प्रतिमाओं को लोगों ने विदायी दी। विसर्जन जुलूस के दौरान चारों तरफ जयघोष से नगर गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर पुलिस-प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त दिखा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सिसवा कस्बे में कुछ समितियों द्वारा मां लक्ष्मी की पालकी यात्रा महिलाओं द्वारा निकाली गयी। इस दौरान पालकी यात्रा आकर्षण का केन्द्र बनी रही। विदाई गीत के साथ पालकी ले जा रही महिलायें, पुरुष, श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नाच-गान के साथ माता लक्ष्मी की विदायी, देखिये कैसे भावुक हुए श्रद्धालु
माता की पालकी यात्रा ने मोहा मन
सिसवा कस्बे में लगभग चार दर्जन लक्ष्मी गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया गया था। परम्परागत ढंग से अपराह्न करीब 12 बजे कस्बे में स्थापित प्रतिमाएं इस्टेट परिसर में एकत्र हुईं।
यह भी पढ़ें |
तेज रफ्तार का कहरः ट्रक ने ठेले को मारी टक्कर, एक गंभीर घायल
जहां प्रशासन द्वारा दिए गए नम्बरों के अनुसार प्रतिमाएं क्रमबद्ध ढंग से संस्कृत पाठशाला, दक्षिण टोला, सब्जी मड़ी, नोका टोला, गजरू टोला पुरानी पुलिस चौकी, अमरपुरवां मौहला, सोनार पट्टी, अनेक जगह की लक्ष्मी पूजा प्रतिमाओं को काली मन्दिर रोड होते हुए रामजानकी मंदिर रोड, गोपाल नगर, अमरपुरवा, मीर शिकारी मुहल्ला, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन रोड, श्याम मंदिर, फलमंडी, सायर स्थान, बीजापार होते हुए नारायणी नदी के खेखड़ा नाला पर पहुंची।