Crime in UP: पत्नी से अवैध संबंध के शक में चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, एक की हालत गंभीर

यूपी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिससे पढ़ने के बाद आपके भी रोगटे खड़े हो जायेंगे। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला।

Updated : 18 October 2020, 1:13 PM IST
google-preferred

वाराणसी: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहलाने वाला मामले सामने आया है, जिससे पढ़ने के बाद आपको भी रोगटे खड़े हो जायेगा। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला।

वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र के मुरादीपुर गांव का मामला

यह मामला वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र के मुरादीपुर गांव का है। जहां पत्नी से अवैध संबंध के शक में एक युवक ने कुल्हाड़ी से अपने भतीजे सूरज चौबे उर्फ अमन व बादल चौबे पर हमला बोल दिया। इस हमले में सूरज चौबे उर्फ अमन की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई जबकि छोटे भतीजे बादल चौबे की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार

बताया जा रहा है कि चाचा  विनय चौबे  ने अपने भतीजे पर उस समय हमला बोला जब वे दोनों सो रहे थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पत्नी को हिरासत मे ंलेकर पूछताछ कर रही है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

पूछताछ में आरोपी की पत्नी ने कही ये बात

पुलिस से हुई पूछताछ में आरोपी युवक की पत्नी ने बताया कि उसके पति को भतीजे अमन के बीच अवैध संबंध को लेकर शक था। लेकिन ऐसी कोई बात ही नहीं थी। इसी बात को लेकर पति और पत्नी में झगड़ा भी हुआ था। इतना ही नहीं महिला ने बताया कि उसका पति विनय हर रोज क्राइम पेट्रोल सीरियल देखता था। 

Published : 
  • 18 October 2020, 1:13 PM IST

Advertisement
Advertisement