सोनभद्र: यूपी-एमपी बॉर्डर पर अवैध बालू का खेल जोरों पर, अधिकारी नहीं दिख रहे सचेत

डीएन ब्यूरो

यूपी के सोनभद्र में अवैध बालू खनन का परिवहन धड़ल्ले से हो रहा है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

अवैध खनन का परिवहन
अवैध खनन का परिवहन


सोनभद्र: जिले में जुगैल थाना और मध्यप्रदेश के गढ़वा थाने की बॉर्डर पर पुलिस की जानकारी में अवैध बालू खनन का परिवहन जोरों पर है। बिना रोक टोक के सोन नदी की तलहटी से दिन-रात जमकर अवैध खनन का परिवहन हो रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि चाहे बालू की लीज चालू हो या बंद हो बालू माफियां अवैध खनन में पूरे साल लिप्त रहते हैं।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जुगैल थाना से लेकर एमपी के गढ़वा थाने तक दर्जनों अवैध बालू लदे वाहन चक्रमण करते देखे जा सकते हैं। बॉर्डर एरिया पार कराने के नाम पर प्रति चक्कर वाहन से बड़ी राशि वसूली जाती है। यूपी-एमपी बॉर्डर के सिमीरीहवा, लमसरई पिपरझर व अन्य क्षेत्रों में जमकर अवैध बालू खनन का परिवहन जोरों पर है। 

स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत भी की थी लेकिन मामला अवैध खननकर्ताओं तक पहुंचा दिया गया, जिसके बाद शिकायतकर्ता गाली सुन रहा है। बलिया कांड के बाद हुये कार्रवाई के बाद यूपी-एमपी बॉर्डर एरिया पर बसे लोगों की उम्मीद जगी है कि अब बॉर्डर पर अवैध खनन और परिवहन बंद हो जाएगा। मामले का संज्ञान उच्च अधिकारियों को भी है, लेकिन अधिकारी अब भी सचेत नहीं दिख रहे।










संबंधित समाचार