Illegal Migrants: मणिपुर में म्यांमार के अवैध प्रवासी ने बना लिया नया गांव, जानें पूरा मामला

मणिपुर पुलिस और टेंग्नौपाल जिला के अधिकारियों ने मणिपुर- म्यांमार सीमा क्षेत्र में मोरेह उपमंडल के एच लंगचाम गांव के ठीक बगल में नया सालबंग नामक एक नया गांव का पता लगाया है तथा वहां रह रहे म्यांमार के अवैध प्रवासियों को हिरासत में ले लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 January 2023, 3:14 PM IST
google-preferred

इम्फाल: मणिपुर पुलिस और टेंग्नौपाल जिला के अधिकारियों ने मणिपुर- म्यांमार सीमा क्षेत्र में मोरेह उपमंडल के एच लंगचाम गांव के ठीक बगल में नया सालबंग नामक एक नया गांव का पता लगाया है तथा वहां रह रहे म्यांमार के अवैध प्रवासियों को हिरासत में ले लिया है।

अधिकारियों ने इस गांव का गुरुवार को पताया लगाया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस गांव को म्यांमार से अवैध प्रवासियों ने बसाया है। 

आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की गई हैं और म्यांमार के सभी निवासियों को हिरासत में लिया गया है। (वार्ता)