Illegal Migrants: मणिपुर में म्यांमार के अवैध प्रवासी ने बना लिया नया गांव, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

मणिपुर पुलिस और टेंग्नौपाल जिला के अधिकारियों ने मणिपुर- म्यांमार सीमा क्षेत्र में मोरेह उपमंडल के एच लंगचाम गांव के ठीक बगल में नया सालबंग नामक एक नया गांव का पता लगाया है तथा वहां रह रहे म्यांमार के अवैध प्रवासियों को हिरासत में ले लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


इम्फाल: मणिपुर पुलिस और टेंग्नौपाल जिला के अधिकारियों ने मणिपुर- म्यांमार सीमा क्षेत्र में मोरेह उपमंडल के एच लंगचाम गांव के ठीक बगल में नया सालबंग नामक एक नया गांव का पता लगाया है तथा वहां रह रहे म्यांमार के अवैध प्रवासियों को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें | Manipur Violence: मणिपुर में उग्रवादी गिरफ्तार, 1200 से अधिक कारतूस और विस्फोटक बरामद, जानिये पूरा अपडेट

अधिकारियों ने इस गांव का गुरुवार को पताया लगाया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस गांव को म्यांमार से अवैध प्रवासियों ने बसाया है। 

यह भी पढ़ें | Manipur Violence: मणिपुर नहीं थम रही हिंसा और लूटपाट, भीड़ ने फिर डाला पुलिस शस्त्रागार पर डाका, जानें पूरा मामला

आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की गई हैं और म्यांमार के सभी निवासियों को हिरासत में लिया गया है। (वार्ता) 










संबंधित समाचार