

महाकुंभ में एक से बढ़कर एक बाबा आ रहे हैं। वहीं अब एक बाबा भी चर्चा में आ गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए पूरी कहनी।
प्रयागराज: एक ओर महाकुंभ की शुरुआत हो चुकि है तो अब बाबाओं के कई रूप सामने आ रहे हैं। इस बार महाकुंभ में एक से बढ़कर एक बाबाओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। यहां आए तमाम अखाड़ों के संत-महंतों में कई काफी पढ़े-लिखे है। उनके बीते जीवन की कहानी काफी दिलचस्प है। तो अब मेले में IITan बाबा आ गए हैं। जानिए इनकी कहानी।
चर्चाओं के केंद्र में आए आईआईटियन बाबा
प्रयागराज में महाकुंभ में भाग लेने के लिए विभिन्न संत और बाबा यहां उपस्थित हुए हैं। इनमें से एक प्रमुख संत मसानी गोरख बाबा, जिन्हें आईआईटी बाबा के नाम से भी जाना जाता है, शामिल हैं। उनके नाम से ही स्पष्ट है कि उन्होंने IIT से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद साधु जीवन अपनाया है। वह जिस कॉलेज में पढ़ाई की थी वहां उन्हें 1.68 करोड़ की सैलेरी मिलती थी। लेकिन आखिर क्यों उन्होंने अपना यह जीवन त्याग दिया। आगे पढ़िए।
टॉप 10 स्टूडेंट्स में आया था नाम
संत मसानी गोरख बाबा पहले आम लोगों की तरह ही जीवन जीते थे। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे तमाम युवाओं की पहली पसंद है। अभी पिछले साल यानी 2023-24 की जेईई एडवांस्ड में टॉप 1000 की रैंकिंग में आने वाले 246 स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए IIT बॉम्बे को चुना। यही नहीं, वर्ष 2022-23 में भी जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) के टॉप 10 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) में एडमिशन लिया था।
अब वह ये आनंद भरी जिंदगी को त्याग कर खुद को संगम नगरी में ले आए हैं। वह हमेशा भगवान की उपासना में लीन रहते हैं और बाकी साधुओं की तरह रहते हैं।