आईआईटी गुवाहाटी ने इस बड़े अस्पताल के साथ किया करार, पढ़ें पूरी डीटेल

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी गुवाहाटी) ने गुजरात से संचालित श्री सत्य साई हृदय अस्पताल के साथ एक ज्ञापन समाझौता पर हस्ताक्षर किया है जिसके तहत दोनों संस्थान हृदय संबंधी बीमारियों पर अनुसंधान, डिजिटल बदलाव को बढ़ावा देंगे और सूचना साझा करेंगे तथा उन्हें अद्यतन करेंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 March 2023, 4:50 PM IST
google-preferred

गुवाहाटी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी गुवाहाटी) ने गुजरात से संचालित श्री सत्य साई हृदय अस्पताल के साथ एक ज्ञापन समाझौता पर हस्ताक्षर किया है जिसके तहत दोनों संस्थान हृदय संबंधी बीमारियों पर अनुसंधान, डिजिटल बदलाव को बढ़ावा देंगे और सूचना साझा करेंगे तथा उन्हें अद्यतन करेंगे।

आईआईटी गुवाहाटी ने सोमवार को यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि इस करार से राज्य के सरकारी अस्पतालों में बाल हृदय रोगों के इलाज की क्षमता को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

ज्ञापन समझौते पर आईआईटी गुवाहाटी की ओर से कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर परमेश्वर के अय्यर और पीएमएसआरएफ के प्रबंधन न्यासी मनोह भिमानी ने ऑनलाइन माध्यम से रविवार को हस्ताक्षर किया।

अहमदाबाद और राजकोट स्थित श्री सत्य साई हृदय अस्पताल का संचालन प्रशांति मेडिकल सर्विसेज ऐंड रिसर्च फाउंडेशन (पीएमएसआरएफ) करता है।

Published : 
  • 13 March 2023, 4:50 PM IST