

भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) कोझिकोड के छात्रों ने शनिवार को अपने 25वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में औपचारिक गाउन के बजाय कुर्ता-पायजामा, मुंडू और साड़ी जैसी पारंपरिक पोशाक पहनी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोझिकोड: भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) कोझिकोड के छात्रों ने शनिवार को अपने 25वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में औपचारिक गाउन के बजाय कुर्ता-पायजामा, मुंडू और साड़ी जैसी पारंपरिक पोशाक पहनी।
संस्थान द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, आईआईएम कोझिकोड देश का पहला आईआईएम है, जिसमें दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रों ने काले गाउन नहीं पहने।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दीक्षांत समारोह में कुल 1,166 छात्रों को डिग्री दी गई। इस कार्यक्रम में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और संसदीय मामलों के मंत्री वी मुरलीधरन मुख्य अतिथि थे।