

आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। वोट देने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लगी हैं। इस दौरान ऐसे कई लोग हैं जिनका नाम तो वोटर लिस्ट में है लेकिन उनके पास वोटर आईडी नहीं है। ऐसे में वो लोग भी आसानी से मत दे सकते हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…
नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शनिवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान कई ऐसे लोग हैं जिनके पास वोटर कार्ड नहीं है पर नाम वोटर लिस्ट में है। ऐसे में वो लोग भी आसानी से वोट डाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, सुरक्षा इंतजाम किए गए पुख्ता
अगर आपका नाम मतदाता सूची में है लेकिन आपके पास वोटर लिस्ट नहीं है तो भी आप अपना वोट डाल सकते हैं। इसके लिए आप ये दस्तावेज लेकर पोलिंग बूथ जाएं। इससे पहले आपको मतदाता पर्ची भी लेकर जाना पड़ेगा।
आपको अपने साथ पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड, पेंशन दस्तावेज, आधार कार्ड साथ में ले जाना जरूरी है।