आईडीबीआई में बनें असिस्टेंट मैनेजर, ये है आवेदन की अंतिम तारीख
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। आईडीबीआई बैंक में असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए वैंकैसी निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले अप्लाई करे। पदों की संख्या, आवेदन की आखिरी तारीख और अन्य जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह विशेष रिपोर्ट।
नई दिल्ली: आईडीबीआई बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन करने से पहले, उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर ले कि वह संबंधित पदों के लिए आवश्यक पात्रता को पूरा करते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
आईडीबीआई में नौकरी का सुनहरा मौका, ये है आवेदन की अंतिम तारीख
इन पदों के लिए जारी की अधिसूचना संख्या 8/2018-19 है। इसके माध्यम से वेबसाइट पर विस्तार से इसके बारे में जानकारी ली जा सकती है। आईडीबीआई बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए कुल 515 पद रिक्त हैं। जिनके लिए आवेदन मांगे गए हैं।
4102 टेक्निशियन पदों पर यूपीपीसीएल में भर्ती, ये है आवेदन की आखिरी तारीख
इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। साथ ही आवेदकों को केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। दूसरा कोई तरीका अपनाने पर आपका आवेदन खारिज कर दिया जाएगा।
कई सरकारी विभागों ने खोले नौकरियों के द्वार, जल्द करें आवेदन
यह भी पढ़ें |
BELTRON भर्ती 2019: ऑफिस असिस्टेंट, रिसेप्शनिस्ट समेत कई पदों पर निकली हैं भर्तियां, 14 फरवरी तक करें आवेदन
उम्मीदवार आईडीबीआई बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाईट www.idbi.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आईडीबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जमा करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल तक है।
महत्वपूर्ण तथ्य
आवेदन का तरीका : केवल ऑनलाइन
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 15 अप्रैल 2019
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख : 17 मई 2019
पद नाम : असिस्टेंट मैनेजर
यह भी पढ़ें |
सेंट्रल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन में ट्रेनी के पदों पर निकली हैं बंपर नौकरियां, मिलेगी लाखों में सैलरी
कुल पद : 515 पद
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के लिए 55%) के साथ स्नातक पास होना चाहिए।
आयु सीमा : 01 मार्च 2019 तक 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कई संस्थानों में नौकरी का सुनहरा मौका, ये है आवेदन की अंतिम तारीख
चयन प्रक्रिया: चयन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसके बाद उम्मीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू होगा, ऑनलाइन परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी।
कहां और कैसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट www.idbi.com से आवेदन कर सकते हैं।