कई संस्‍थानों में नौकरी का सुनहरा मौका, ये है आवेदन की अंतिम तारीख

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। चार अलग-अलग संस्‍थानों में विभिन्‍न पदों के लिए वैंकैसी निकली हैं। कुछ जगहों पर सीधे वॉक इन इंटरव्‍यू है। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले अप्लाई करे। पदों की संख्‍या, आवेदन की आखिरी तारीख और अन्‍य जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह विशेष रिपोर्ट।

Updated : 9 April 2019, 6:01 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। चार अलग-अलग संस्‍थानों में विभिन्‍न पदों के लिए वैंकैसी निकली हैं। कुछ जगहों पर सीधे वॉक इन इंटरव्‍यू है। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले अप्लाई करे। पदों की संख्‍या, आवेदन की आखिरी तारीख और अन्‍य जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह विशेष रिपोर्ट।

भारतीय नौसेना 

पद नाम : चार्जमैन पद

कुल पद : 172 

अंतिम तारीख : 28 अप्रैल 2019

शैक्षणिक योग्‍यता : किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वाविद्यालय या संस्‍थान से डिप्‍लोमा या समकक्ष योग्‍यता। 

वेबसाइट : http://joinindiannavy.gov.in

 

पंजाब लोक सेवा आयोग 

पद नाम : सिविल जज (जूनियर डिवीजन)-कम ज्‍यूडिशियल मजिस्‍ट्रेट  

कुल पद : 75 

शैक्षणिक योग्‍यता : किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय या संस्‍थान से लॉ में ग्रेजुएट या समकक्ष योग्‍यता

वेबसाइट : http://ppsc.gov.in

 

एयर इंडिया लिमिटेड 

पद नाम : सीनियर ट्रेनी फ्लाइट डिस्‍पैचर 

कुल पद : 70

वॉक इन इंटरव्‍यू की तारीख : 06 से 09 मई 2019 तक 

वेबसाइट : http://airindia.in

 

एम्‍स, जोधपुर

पद नाम : नॉन एकेडमिक जूनियर रेजिडेंट 

कुल पद : 40

शैक्षणिक योग्‍यता : किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वाविद्यालय या संस्‍थान से एमबीबीएस या समकक्ष योग्‍यता। 

वेबसाइट : http://aiimsjodhpur.edu.in

Published : 
  • 9 April 2019, 6:01 PM IST

Related News

No related posts found.