ICSC Exam Result: बलरामपुर में हाई स्कूल में रतन श्रीवास्तव व इंटर में शिखर मिश्रा ने किया Top
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में आईसीएससी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट एग्जाम में जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज के छात्रों का दबदबा रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलरामपुर: आईसीएससी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परिणाम सोमवार को घोषित हुआ। जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज के छात्रों का दबदबा रहा। जिले के जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज के हाई स्कूल के छात्र रतन श्रीवास्तव ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में विज्ञान वर्ग से शिखर मिश्रा ने 96%, वाणिज्य विभाग से अरुण पांडे ने 90% तथा गणित विभाग से अंक प्राप्त किया है।
विद्यालय के हाई स्कूल के टॉप 10 छात्र
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हाई स्कूल की परीक्षा में विद्यालय के रतन श्रीवास्तव ने 92.8% अंक प्राप्त किया। वहीं जीत श्रीवास्तव 91.4 तथा अनिकेत सिंह 91.2% अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। फुरकान अहमद, श्रुजीता सिंह, वैभव विश्वकर्मा, यूनुस, वैष्णवी सिंह, उज्जवल मिश्रा, सौम्या अग्रवाल तथा वैभव मिश्रा ने भी विद्यालय के टॉप 10 में अपना स्थान बनाया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: काेरोना को मारने के लिये भाजपा नेता ने की फायरिंग, रिपोर्ट दर्ज
इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग से इन छात्रों ने बनाई टॉप टेन में जगह
इंटरमीडिएट शिखर मिश्रा ने 96% अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। मोहम्मद असलम अंसारी 95.5% प्राप्त कर दूसरा तथा उमरा वारसी ने 93.8% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह मयंक गुप्ता, अनुजा पाण्डेय, हेमंत शुक्ला, रोशन वर्मा, अमन सिंह, रुपेश कुमार महतो तथा राहुल सिंह ने भी टॉप 10 में अपना स्थान बनाया।
इंटरमीडिएट वाणिज्य वर्ग से इन छात्रों ने बनाई टॉप टेन में जगह
इंटरमीडिएट वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में अरुणिमा पांडे ने 90% अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। प्रियांशु गुप्ता ने 80.8% अंक तथा रूबेन ने 79.3% अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। यूहन फर्नांडीज, मीनाक्षी चौरसिया, यथार्थ श्रीवास्तव, उत्कर्ष लाल, तान्या मिश्रा, श्रष्टि गिरी तथा अखंड प्रताप सिंह ने भी क्रमशः वाणिज्य विभाग के टॉप टेन की लिस्ट में अपना स्थान बनाया।