ICICI केस: चंदा कोचर पर FIR दर्ज करने वाले सीबीआई अधिकारी का तबादला
आईसीआईसीई बैंक घोटाले में चंदा कोचर समेत फंसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाले सीबीआई अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। इस तबादले की वजह जानने के लिए पढ़े डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट...
नई दिल्ली: आईसीआईसीई बैंक घोटाले में फंसी बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर व वीडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत के खिलाफ केस दर्ज करने वाले अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। इस मामले पर केस दर्ज पुलिस अधिक्षक रैंक के अधिकारी सुधांशु धर मिश्रा ने किया था। अब उनकी जगह विश्वजीत दास को तैनात कर उनका तबादला बैंकिंग सिक्योरिटी एंड फ्रॉड सेल (बीएसएफसी) में एसपी सुधांशु को रांची में सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा में कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
न्यायालय ने चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर को जमानत के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर सुनवाई टाली
सीबीआई के सूत्रों की माने तो अधिकारी का तबादला सूचना लीक करने के आरोप में किया गया है। अधिकारी का तबादला भी उस समय किया गया है जब हाल ही में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस मामले की जांच कर रही सीबीआई को नसीहत दी थी।
यह भी पढ़ें |
ICICI बैंक घोटाले की जांच कर रही जांच एजेंसियों को अरुण जेटली ने पढ़ाया पाठ
अरुण जेटली ने क्या कहा था?
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा थी कि जांच एजेंसियों को जांच करने के लिए महाभारत के अर्जुन की तरह निशाना सिर्फ मछली की आंख पर लगाना चाहिए। उन्होंने जांच एजेंसियों पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा था कि जांच एजेंसियों को अपने काम में अधिक पेशेवर होने चाहिए।