ICC World Cup: ग्रुप चरण में भारत से मिली हार आंख खोलने वाली, टर्निंग गेंद अच्छी तरह खेलने की जरूरत : महाराज

कोलकाता: विश्व कप के ग्रुप चरण में भारत से मिली हार दक्षिण अफ्रीका के लिए आंख खोलने वाली रही और उसके स्पिनर केशव महाराज ने उम्मीद जतायी कि फाइनल में मेजबान से संभावित भिड़ंत से पहले उनकी टीम अपनी गलतियों में सुधार करेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 November 2023, 3:56 PM IST
google-preferred

कोलकाता: विश्व कप के ग्रुप चरण में भारत से मिली हार दक्षिण अफ्रीका के लिए आंख खोलने वाली रही और उसके स्पिनर केशव महाराज ने उम्मीद जतायी कि फाइनल में मेजबान से संभावित भिड़ंत से पहले उनकी टीम अपनी गलतियों में सुधार करेगी।

भारत ने पांच विकेट पर 326 रन बनाने के बाद स्पिनर रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 27.1 ओवर में 83 रन पर समेट दिया।

महाराज ने रविवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह अच्छा ट्रायल रहा। उम्मीद है कि वे सेमीफाइनल के बाद टूर्नामेंट में आगे बढ़े। हमें उन विभागों को देखना होगा जिसमें हम बेहतर कर सकते हैं। ’’

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत पहले ही तालिका में शीर्ष पर काबिज है और दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष तीन में रहने की उम्मीद है। इससे दोनों टीमें सिर्फ फाइनल में ही एक दूसरे से भिड़ सकती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मैच से पहले काफी अच्छा खेले। हम उन चीजों को देखना होगा जिसमें हम टर्निंग गेंद के खिलाफ स्कोर कर सकते हैं। ’’