ICC World Cup Final: आस्ट्रलिया ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी, जानिये विश्वकप मुकाबले की ये बड़ी बातें

अहमदाबाद में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मैच का आगाज हो चुका है। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 November 2023, 1:46 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच का आगाज हो चुका है। दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस उछाला जा चुका है। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। 

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिये उतरने वाली है।

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी तरह आस्ट्रेलियाई टीम में भी कोई बदलाव नहीं है। 

फाइनल मुकाबले को देखने के लिये दर्शकों की यहां बड़ी संख्या उमड़ी हुई है। सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी है। 

भारत अभी तक अपने सभी 10 मैच जीत कर फाइनल में पहुंचा है। उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

यह केवल दूसरा अवसर है जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गए विश्व कप का फाइनल इन दोनों टीम के बीच खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी।

विश्व कप के महा मुकाबले के लिए यहां सुबह से ही मोटेरा की तरफ जाने वाली हर सड़क नीले रंग के सैलाब से पटी हुई हैं। चारों ओर से इंडिया इंडिया की आवाजें आ रही है। 

क्रिकेट जगत की निगाहें अहमदाबाद शहर पर टिक गई है। 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की तरफ बढ़ रहे प्रशंसकों ने भारतीय टीम की नीली जर्सी पहन रखी है और उनके हाथों में भारतीय ध्वज है। वे भारत की जीत की उम्मीद के साथ मस्ती में आगे बढ़े जा रहे है। स्टेडियम के अंदर और बाहर भारी भीड़ है।

अहमदाबाद शहर फाइनल के लिए तैयार था और यह तय हो गया था कि 132000 दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक इंच जगह खाली नहीं है।