ICC Test Rankings: जसप्रीत बुमराह फ‍िर बने नंबर-1 गेंदबाज, जायसवाल ने भी लगाई छलांग

पर्थ टेस्ट में गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बड़ा इनाम मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 November 2024, 6:14 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बड़ा इनाम मिला है। दरअसल, बुमराह ने आईसीसी की तरफ से जारी की गई मेंस टेस्ट गेंदबाजों की लेटेस्ट रैंकिंग (ICC Latest Test Bowling Rankings) में फिर से नंबर-1 खिलाड़ी का ताज अपने नाम कर लिया है। 

बुमराह ने रबाडा को पछाड़ा 

बुमराह ने अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को पीछे छोड़ते हुए यह टॉप पोजीशन हासिल की। बुमराह ने 883 प्वाइंट्स के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग भी हासिल कर ली है। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में बुमराह ने भारत की 295 रन की प्रभावशाली जीत के दौरान आठ विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। 

ICC Latest Men's Test Bowling Rankings

यशस्वी और कोहली को भी हुआ फायदा

वहीं, बल्लेबाजी रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को 2 पायदान का फायदा मिला है और वह अब जो रूट (Joe Root) के बाद दूसरी सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल करके दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) अपने 30वें टेस्ट शतक के बाद 9 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

रबाडा और हेजलवुड को हुआ नुकसान 

बुमराह के पहले नंबर पर आने से कगिसो रबाडा और जोश हेजलवुड को नुकसान हुआ है।  इससे पहले कगिसो रबाडा नंबर एक पर थे, लेकिन अब वे दूसरे स्थान पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग 872 की है। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड अब दूसरे से तीसरे स्थान पर चले गए हैं, उनकी रेटिंग 860 की है।