क्रिकेट में खत्म होगी पुरानी परंपरा, आईसीसी ने बुलाई अहम बैठक

डीएन संवाददाता

क्रिकेट की सबसे पुरानी परंपरा को लेकर आईसीसी ने एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में आईसीसी इस परंपरा को लेकर चर्चा करेगा, जिसमें कई दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। पूरी खबर...

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: किक्रेट में टॉस की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रहती है। टॉस के दौरान ही कप्तान द्वारा लिये गये फैसले का असर मैच के परिणाम पर भी पड़ता है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने किसी मैच में टॉस की भूमिका की समीक्षा को लेकर एक अहम मीटिंग बुलाई है।

इस मीटिंग में टॉस के भविष्य पर फैसला किया जायेगा। यह बैठक 28-29 मई को मुम्बई में होगी। आईसीसी ये फैसला इस वजह से ले रही है ताकि टेस्ट चैंपियनशिप में घरेलू मैदानों से मिलने वाले फायदे को कम किया जा सके।

आईसीसी क्रिकेट समिति में पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले, एंड्रयू स्ट्रॉस, महेला जयवर्धने, राहुल द्रविड़, टिम मे, न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्‍हाइट, अंपायर रिचर्ड केटलबोरो, आईसीसी मैच रेफरी प्रमुख रंजन मदुगले, शॉन पोलाक और क्लेरी कोनोर हैं।










संबंधित समाचार