ICC Champions Trophy Final: भारत जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी! पूर्वांचल में टीम इंडिया की जीत के लिये हुआ ये खास उपाय
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच से पहले पूर्वांचल में टीम इंडिया की जीत के लिये खास उपाय किये गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच हो रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिमय में मैच शुरू होने से पहले ही भारत और दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों में खासा रोमांच है। शहर से गांव तक टीम इंडिया के जीत की कामना की जा रही है।
इस बीच उत्तर प्रदेश के जौनपुर से खास वीडियो और तस्वीरें सामने आईं है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबले को लेकर पूर्वांचल में आस्था का सबसे बड़ा केंद्र मां शीतला धाम चौकिया में खास तरह का हवन-पूजन किया जा रहा है। यहां भारत की जीत को लेकर यज्ञ किया गया।
यह भी पढ़ें |
ICC Champions Trophy 2025: आज दुबई में 25 साल पुराना बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, खूंखार खिलाड़ी की सेना से सामना
मां शीतला धाम चौकिया में हवन-पूजन में शामिल होने के बाद एक क्रिकेट प्रेमी ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि टीम इंडिया की जीत के लिये हवन पूजन किया गया।
हन-पूजन करने वालों ने उम्मीद जतायी की भारत आज चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करेगा। यहां हर कोई टीम इंडिया की जीत की दुआ कर रहा है।
यह भी पढ़ें |
Dubai जाने का है प्लान तो पढ़िये ये खबर, जानिये क्यों रिजेक्ट हो रही वीजा एप्लीकेशन
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को इस बार कुल 6.9 मिलियन डॉलर की इनामी राशि तय की गई है, जो पिछली बार 2017 की अपेक्षा 53 फीसदी अधिक है।