डब्ल्यूपीएल को आईसीसी के चेयरमैन का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कहना है कि डब्ल्यूपीएल (महिला प्रीमियर लीग) के शुरु होने से महिला क्रिकेट ने खुद की अपनी अलग पहचान बनायी है और अब इसे पुरुषों के खेल से अलग तरह से नहीं देखा जाना चाहिए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2023, 6:22 PM IST
google-preferred

मुंबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कहना है कि डब्ल्यूपीएल (महिला प्रीमियर लीग) के शुरु होने से महिला क्रिकेट ने खुद की अपनी अलग पहचान बनायी है और अब इसे पुरुषों के खेल से अलग तरह से नहीं देखा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह लीग महिलाओं के खेल को आगे बढ़ाने में मदद करेगी जो इसके पेशेवर रवैये और इसमें शामिल धनराशि की बदौलत होगा।

टूर्नामेंट का पहला चरण रविवार को यहां खत्म हो जायेगा।

खेल की शीर्ष संस्था में दूसरा कार्यकाल संभाल रहे बार्कले ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इससे महिलाओं के खेल में बड़ा सुधार होगा और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि यह टूर्नामेंट कैसा रहता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब से खेल के दो हिस्सों - पुरुष और महिला - को अलग अलग तरीके से नहीं देखा जायेगा। ये खिलाड़ी (पुरुष और महिला) क्रिकेट खेल रहे हैं और उनके साथ समान बर्ताव किया जाना चाहिए। ’’

बार्कले ने कहा, ‘‘ दूसरी बात यह है कि इसमें जो पेशेवर रवैया है और जो भुगतान खिलाड़ियों को किया जा रहा है, उससे भी यह महिलाओं के खेल के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण होने जा रहा है। ’’

डब्ल्यूपीएल शुरु किये जाने की योजना लंबे समय से चल रही थी लेकिन इसकी शुरुआत इस साल चार मार्च को हुई।

बार्कले ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत क्रिकेट के मामले में ‘पावरहाउस’ है और उन्होंने महिला प्रीमियर लीग लांच की है। मुझे पता है कि जय शाह (बीसीसीआई अध्यक्ष) और उनका बोर्ड और उनकी टीम इसे बड़ा और सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट में से एक बनाने के लिए सचमुच प्रतिबद्ध हैं जो संभवतः हो सकता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे इस संबंध में सफल होंगे। मैं बहुत खुश हूं कि यह (टूर्नामेंट) शुरु हुआ। ’’

बार्कले ने कहा, ‘‘जिस तरीके से इस टूर्नामेंट को शुरु किया गया, मैं जय और बीसीसीआई में उनकी टीम को सलाम करता हूं। मैंने किसी भारतीय से इसी तरह से टूर्नामेंट के आयोजन की उम्मीद की थी, यह शानदार है। ’’