

बैंकिंग व कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने पीओ परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नई दिल्ली: बैंकिंग व कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आज पीओ परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पंजीकृत उम्मीदवार जन्म तिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग कर एडमिट कार्ड की जांच कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड करें डाउनलोड
उम्मीदवार को सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा। इसके बाद कॉल लेटर लिंक ‘ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर फॉर सीआरपी पीओ/एमटी-XIV – प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनीज’ पर क्लिक करना होगा। फिर पूछे गये विवरण को दर्ज करना होगा। फिर आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड करें।
IBPS पीओ एडमिट कार्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन इसे साथ लाना होगा। एडमिट कार्ड के बिना प्रवेश नहीं दिया जायेगा। हॉल टिकट के साथ उम्मीदवारों को एक वैध फोटो आईडी और हाल फिलहाल में खींची गई पासपोर्ट साइज की तस्वीर साथ लानी होगी।