

सिविल सेवा परीक्षा 2010 के टॉपर रहे आईएएस शाह फैसल को संस्कृति मंत्रालय में नई तैनाती दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: सिविल सेवा परीक्षा 2010 के टॉपर रहे आईएएस (एजीएमयूटी कैडर) आईएएस अफसर शाह फैसल को संस्कृति मंत्रालय में उप सचिव के पद में नियुक्ति दे दी गई है। वे केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत चार साल की अवधि या अगले आदेश तक के लिए संस्कृति मंत्रालय में तैनात रहेंगे।
मूल रूप से कश्मीर के रहने वाले शाह फैसल को गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया था।
बता दें कि तीन साल पहले आईएएस की नौकरी छोड़कर शाह फैसल ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी जम्मू और कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (JKPM) बनाने की घोषणा की थी।
हांलाकि, केंद्र सरकार ने शाह फैसल के इस्तीफे को मंजूर नहीं किया था। बदले हालत में शाह फैसल भी जम्मू-कश्मीर की राजनीति में सक्रिय न हो सके, जिस कारण कुछ ही समय पहले भारतीय प्रशासनि सेवा में उनकी दोबारा वापसी हुई।