अवैध खनन मामले में बी. चंद्रकला की ईडी के सामने पेशी आज, होगी पूछताछ

उत्तर प्रदेश के अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज आईएएस बी चंद्रकला से पूछताछ करेगी। बी चंद्रकला समेत 11 लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले दिनों केस दर्ज करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया था। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Updated : 24 January 2019, 9:39 AM IST
google-preferred

लखनऊ: हमीरपुर के अवैध खनन मामले में चर्चित आईएएस बी. चंद्रकला आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम के सामने पेश होंगी, जहां अधिकारी उनसे इस मामले को लेकर पूछताछ करेंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी की चर्चित महिला आईएएस बी. चन्द्रकला के घर सीबीआई ने मारा छापा, खबर फैलते ही मचा हड़कंप 

ईडी ने पूछताछ के दौरान उन्हें आज तक के आयकर रिटर्न, संपत्तियों के दस्तावेज और अन्य कागजात मंगवाए हैं। बी चंद्रकला समेत 11 लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले दिनों केस दर्ज करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया था। ईडी ने हमीरपुर के वर्तमान जिलाधिकारी से 2012 से 2016 के बीच हुए खनन पट्टों का पूरा ब्यौरा भी मांगा है। 

यह भी पढ़ें: जब सेल्फी लेने पर IAS बी. चंद्रकला को आया गुस्सा.. 18 साल के युवक को भेजा था जेल 

कुछ दिनों पहले सीबीआई ने अवैध खनन से जुड़े मामलों मे राजधानी लखनऊ के सफायर अपार्टमेंट में रहने वाली आईएएस बी. चंद्रकला के घर पर छापेमारी की थी जिसमें सीबीआई के हाथ कुछ अहम दस्तावेज लगे थे। जिसके बाद सीबीआई ने आईएएस बी.चन्द्रकला समेत 11 लोगों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया। सीबीआई छापे के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीबीआई को आधार बनाकर आईएएस बी. चंद्रकला समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

यह भी पढें: यूपी: CBI ने छापेमारी में करोड़ों रूपये नगद व कई किलो सोना किया बरामद 

आईएएस बी.चन्द्रकला पर आरोप है कि हमीरपुर जिले में जिलाधिकारी के पद पर रहते हुए आईएएस ने जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे किए थे। जबकि ई-टेंडर के जरिए मौरंग के पट्टों पर स्वीकृति देने का प्रावधान था लेकिन बी.चन्द्रकला ने सारे प्रावधानों की अनदेखी की थी। 

Published : 
  • 24 January 2019, 9:39 AM IST

Related News

No related posts found.