बीकानेर के पास वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त..

राजस्थान के बीकानेर जिले में शुक्रवार को वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल..

Updated : 8 March 2019, 5:31 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: राजस्थान के बीकानेर जिले में शुक्रवार को वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट दुर्घटना से पहले ही सुरक्षित विमान से निकल गया था।

लड़ाकू विमान मिग-21 बीकानेर के वायुसेना के नाल हवाई अड्डे से नियमित उड़ान पर था। जिस दौरान यह हादसा हुआ है। घटना बीकानेर से लगभग 12 किलोमीटर दूर शोभासर की ढाणी के पास हुई है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिये कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की जा रही है।

दुर्घटना स्‍थल के पास के ग्रामीणों ने धुंआ के गुबार के साथ एक पायलट को पैराशूट से नीचे उतरते देखा था। उसे देखते ही ग्रामीण मौके पर दौड़कर पहुंचे। घटना की सूचना के बाद एयर फोर्स के अधिकारी, बीकानेर पुलिस और अन्‍य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद पीओके में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के एफ 16 को मिग-21 ने ही ढेर किया था।

Published : 
  • 8 March 2019, 5:31 PM IST