Gujarat News: वडोदरा सड़क हादसे में कार सवार युवक का बयान, कहा- मैं नशे में...

Arun Bhatnagar

गुजरात में कार सवार युवक ने स्कूटी में टक्कर मार दी थी, जिसके बाद अब युवक का बयान सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वडोदरा में 5 लोगों को कुचलने वाले लॉ स्टूडेंट ने नशे में नहीं होने का किया दावा'नशे
वडोदरा में 5 लोगों को कुचलने वाले लॉ स्टूडेंट ने नशे में नहीं होने का किया दावा'नशे


Vadodara: कुछ दिन पहले गुरुवार को गुजरात के वडोदरा में एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक कार ने पांच लोगों को टक्कर मार दी थी। जिसके बाद 20 वर्षीय कार चालक रक्षित चौरसिया पर यह आरोप लगया गया कि वह नशे में था। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस आरोप के बीच कार चलाने वाले युवक का बयान सामने आया जिसमें उसने इस बात से इनकार किया है कि उसने हादसे के समय शराब पी रखी थी। युवक ने यह भी दावा किया है कि उसकी कार की टक्कर एक स्कूटी से हो गई थी, जिसके बाद कार का एयरबैग खुल गया और उसे आगे कुछ दिखाई नहीं दिया। 

यह भी पढ़ें | Crime in Gujarat: पहले बेटे की ली जान फिर पिता ने की खुदकुशी, पत्नी के खिलाफ उकसाने का मामला दर्ज

जिस चलते सड़क किनारे खड़े 4 अन्य लोग कुचल गए। हादसे के बाद युवक ने मीडिया से साथ बातचीत की और बताया कि चौराहे के पास एक गड्ढा था, जिसके बाद उन्होंने जगह देखकर साइड से निकलने की कोशिश की लेकिन गड्ढे के कारण उनकी कार आगे चल रहे स्कूटर से टकरा गई।  

इस दौरान कार को झटका लगा और एयरबैग खुल गया। जिससे आगे कुछ दिखाई नहीं दिया और अन्य लोग कुचल गए। हादसे के समय कार की स्पीड 50 KM प्रति घंटे से ज्यादा नहीं थी। वहीं, युवक ने तेज गति से कार चलाने से भी इनकार किया है। 

यह भी पढ़ें | Gujarat News: वडोदरा में बड़ा हादसा, आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत, जानिये पूरी घटना










संबंधित समाचार