Uttar Pradesh: पत्नी का पीछा कर रहा था पति, पता चलने पर बीच सड़क पर पत्नी ने इस तरह सिखाया सबक

यूपी के कानपुर में एक पति को अपनी पत्नी का पीछा करना भारी पड़ा। जब पत्नी को इस बारे में पता चला कि उसका पीछा किया जा रहा तो उसने बीच रोड ही अपने पति को सबक सिखाया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 September 2019, 10:22 AM IST
google-preferred

कानपुरः सोमवार को कानपुर में एक ऐसा मामला देखने को मिला है, जहां एक पति की बीच सड़क पिटाई करवाई गई है।  असल में पति अपनी पत्नी का पीछा कर रहा था, जिसके बाद पत्नी अपना पीछा करने पर अपने ही पति की खंभे से बांधकर जमकर धुनाई की। अब ये पिटाई का वीड‍ियो वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें: 100 रुपए ना देने पर युवक को डंडे से बुरी तरह पीटा, किया लहूलुहान

पति की पिटाई करते हुए पत्नी

मामला कानपुर के नौबस्ता का है। जहां एक महिला किदवई नगर इलाके में एक शॉपिंग दुकान में काम करती है। उसका पति उस पर शक करता था। इस दौरान सोमवार को पति-पत्नी दोनों कोर्ट में किसी काम के लिए साथ गए थें। वहां पति ने कहा कि वो घर जा रहा है, लेकिन वो पत्नी का पीछा करने लगा था। 

जब महिला को इसका पता चला तो कानपुर के नौबस्ता की रहने वाली एक महिला किदवई नगर इलाके में एक शॉपिंग दुकान में काम करती है। उसका पति उस पर शक करता है। मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई। जहां दोनों से आपस में बात करके मामले को सुलझाने के लिए कहा गया।