

यूपी के गोरखपुर में गोदाम में पानी भरने से सैकड़ों बोरी खाद खराब हो गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
गोरखपुर: जिले में विकास खण्ड गोला बाजार (Gola Bazar) अंतर्गत गोपालपुर से माल्हनपार जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित साधन सहकारी समिति बिशुनपुर राजा (Bisinpur Raja) में बीती गुरुवार की रात भारी बरसात और पीछे से जा रही चंदौली रकौली माइनर से आये हुए पानी से गोदाम में पानी भर गया। पानी भरने से गोदाम में रखी सैकड़ों बोरी खाद डूबकर खराब हो गई। सुबह जब चौकीदार आया तो देखा कि गोदाम पूरी तरह जलमग्न है।
नहर विभाग को दी सूचना
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक उन्होंने सचिव को बताया तो गोदाम (Godam) की हालत देख स्तब्ध रह गये। इस बात की सूचना तत्काल सचिव ने अपने विभाग के अधिकारियों को दी। मामले की सूचना नहर विभाग को भी दी गई। नहर विभाग के जेई (JE) ने बताया कि माइनर पर स्थित किसान पानी के लिए आवाज उठा रहे थे। इसलिए माइनर में पानी दिया गया, लेकिन किसानों की हरकत है कि माइनर से पाइप लगा कर खेत मे पानी छोड़ देते है। फिर देखने तक नहीं जाते कि पानी कहा जा रहा है। रात में भारी बरसात व खेत में जा रहे पानी से गोदाम में पानी घुस गया होगा। हम अपने कर्मचारियों को भेज कर तत्काल माइनर में जा रहे पानी को बंद करा रहे हैं।
सैकड़ों बोरी खाद बर्बाद
जानकारी के मुताबिक साधन सहकारी समिति विशुनपुर राजा के गोदाम में रात में भारी बरसात (Rain) और पीछे से जा रही नहर के माइनर शाखा से किसानों द्वारा अपने खेत में चलाये जा रहे नहर का पानी ओवर फ्लो होकर घुस गया। इससे गोदाम में रखी लगभग सैकड़ों बोरी खाद पानी (Water) में डूब गई। बरसात अभी भी जारी है। साधन सहकारी समिति लो लैंड में होने के कारण पानी पूरी तरह भरा हुआ है।