यौन शोषण की बढ़ती घटनाओं पर मानवाधिकार आयोग ने केन्द्र और राज्यों से मांगी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने देश में यौन शोषण की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इस संबंध में मीडिया में आयी रिपोर्टों का संज्ञान लेते हुए केन्द्र, राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों को नोटिस जारी कर इन मामलों से निपटने की प्रक्रिया तथा निर्भया निधि के इस्तेमाल के बारे में रिपोर्ट देने को कहा है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने देश में यौन शोषण की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इस संबंध में मीडिया में आयी रिपोर्टों का संज्ञान लेते हुए केन्द्र, राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों को नोटिस जारी कर इन मामलों से निपटने की प्रक्रिया तथा निर्भया निधि के इस्तेमाल के बारे में रिपोर्ट देने को कहा है।

यह भी पढ़ें | जनरल रावत ने कहा हमारे देश की सेनाएं पूरी तरह से है धर्मनिरपेक्ष

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म की घटनाओं पर देश भर में गुस्साए लोग, छात्रों ने निकाला विरोध प्रदर्शन 
आयोग का मानना है कि इस बुराई से निपटने के लिए सभी पक्षधारकों को मिलकर काम करने की बेहद अधिक जरूरत है। उसने महिला और बाल विकास मंत्रालय के सचिव से केन्द्र सरकार की इस संबंध में निर्भया तथा अन्य योजनाओं के बारे में छह सप्ताह में रिपोर्ट देने को भी कहा। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | AutoMobile World: मारुति ने अल्टो विटारा और Baleno समेत अन्य माडलों के दाम घटाए










संबंधित समाचार