भारत-नेपाल के ठूठीबारी बार्डर पर भारी मात्रा में यूरिया खाद बरामद, दो अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा, 2 मोटरसाइकिल जब्त

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल के ठूठीबारी बार्डर पर पुलिस ने भारी मात्रा में तस्करी के लिए जा रही यूरिया खाद के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


ठूठीबारी (महराजगंज): थाना क्षेत्र अंतर्गत झरहिया नदी पुल भरवलिया व चंदन नदी पुल ठूठीबारी पर दो अलग स्थानों पर पुलिस ने सोमवार की दोपहर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान दो युवकों के पास से भारी मात्रा में यूरिया खाद बरामद की गई।

इनकी 2 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त की हैं।

अभियुक्त सूरज (31 वर्ष) पुत्र रामकृपाल मद्देशिया निवासी निपनिया एवं संजय (34 वर्ष) पुत्र राधेश्याम निवासी कालीगंज कस्बा ठूठीबारी पर धारा 11 कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

इनकी मोटरसाइकिल होंडा साइन यूपी 56 एसी 9223 व हीरो सीडी डीलक्स यूपी 56 वी 3055 को जब्त कर लिया गया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ठूठीबारी नीरज राय ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के पास से 2 बोरी यूरिया खाद बरामद की गई। इन पर विधिक कार्यवाही कर उनकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली गईं हैं।  










संबंधित समाचार