Dynamite News Day 8th Anniversary: नई दिल्ली मुख्यालय में डाइनामाइट न्यूज़ की 8वीं वर्षगांठ पर जबरदस्त धूम

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार को डाइनामाइट न्यूज़ की 8वीं वर्षगांठ का भव्य और दिव्य आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डाइनामाइट न्यूज़ की 8वीं वर्षगांठ पर मुख्यालय दिल्ली में कई कार्यक्रम
डाइनामाइट न्यूज़ की 8वीं वर्षगांठ पर मुख्यालय दिल्ली में कई कार्यक्रम


नई दिल्ली: देश-विदेश के पाठकों का चहेता डाइनामाइट न्यूज़ अपने सफर के एक और स्वर्णिम पड़ाव से गुजरकर आगे बढ़ गया।

सोमवार को देश की राजधानी नई दिल्ली से चलने वाले अंग्रेजी और हिंदी भाषा के अग्रणी राष्ट्रीय न्यूज़ पोर्टल डाइनामाइट न्यूज़ ने अपनी स्थापना की 8वीं वर्षगांठ मनाई। इस खास दिन को पूरे देश में ‘डाइनामाइट न्यूज़ डे’ के रूप में मनाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ के आठवें स्थापना दिवस के मौके पर देश भर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिग्गज हस्तियों और अनगिनत लोगों ने अलग-अलग माध्यमों से डाइनामाइट न्यूज़ को बधाई संदेश दिये और इसकी अविराम गति व प्रगति के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की।  

करोल बाग स्थित डाइनामाइट न्यूज़ के राष्ट्रीय मुख्यालय में भी इस खास अवसर पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया और हर्षोल्लास के साथ डाइनामाइट न्यूज़ डे मनाया गया।  

यह भी पढ़ें | आजमगढ़ में धूमधाम से मनाया गया डाइनामाइट न्यूज़ डे, स्वर्णिम यात्रा का सफर जारी

डाइनामाइट न्यूज़ की चेयरपर्सन रानी टिबड़ेवाल तथा संस्थापक व प्रधान संपादक मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने एक शानदार समारोह में केक काटकर डाइनामाइट न्यूज डे के आयोजन का भव्य शुभारंभ किया। इसके बाद दिल्ली के एक मशहूर होटल में लंच पार्टी व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में डाइनामाइट न्यूज़ टीम के सदस्यों के अलावा देश के तमाम पत्रकारों, राजनेताओं, अफसरों, वकीलों, खिलाड़ियों और गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की और डाइनामाइट न्यूज़ समूह को आठवीं वर्षगांठ के मौके पर बधाई दी और डाइनामाइट न्यूज़ के शानदार सफर की प्रशंसा की।

प्रधान संपादक श्री टिबड़ेवाल ने देश भर में फैले संवाददाताओं और टीम के सदस्यों के साथ बातचीत की और डाइनामाइट न्यूज़ को मीडिया जगत में शीर्ष पर पहुंचाने में उनके योगदान को सराहा। 

उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर 2015 का दिन भारतीय मीडिया के लिये एक स्वर्णिम तारीख है। उन्होंने कहा कि इसी दिन पारंपरिक खबरों के हटकर इनोवेटिव और जनसरोकारों से जुड़ी खबरों के प्रकाशन के लिये डाइनामाइट न्यूज़ समूह की नींव नई दिल्ली में रखी गई थी।

यह भी पढ़ें | देवरिया में धूमधाम से मनाई गई डाइनामाइट न्यूज की छठवीं वर्षगांठ, कार्यकम में जुटे कई गणमान्य लोग

नई दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक छोटे सी जगह से जो लौ आज से 8 साल पहले जलायी गयी, वह आज मीडिया में एक विशाल प्रकाश पुंज का रुप ले चुकी है और यह निरंतर देश-दुनिया में आगे बढ़ती रहेगी। इसके लिये उन्होंने देश-विदेश में फैले अपने असंख्य पाठकों और शुभचिंतकों का आभार जताया। 

इस दौरान डाइनामाइट न्यूज़ के सलाहकार संपादक वेद प्रकाश, समाचार संपादक सुभाष रतूड़ी, वरिष्ठ संवाददाता सतीश वर्मा, सुजाता बिस्वाल, पवन राय, गौरव फिटकरीवाला, बालकृष्ण भोला, विक्की भोला, निर्भीक टिबड़ेवाल, समृद्धि टिबड़ेवाल, श्रीजा चौधरी, शालू स्नेहा, रश्मि प्रकाश सहित बड़ी संख्या में डाइनामाइट न्यूज़ से जुड़े साथी और प्रशंसक मौजूद रहे।










संबंधित समाचार