कैसे गुवाहाटी से गायब हुए दो भाई बिहार में मिले, जानियें पूरा माजरा
गुवाहाटी से कुछ दिन पहले अगवा किए गए दो भाइयों को बिहार से मुक्त कराया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

गुवाहाटी: गुवाहाटी से कुछ दिन पहले अगवा किए गए दो भाइयों को बिहार से मुक्त कराया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गुवाहाटी पुलिस आयुक्त दिगंत बराह ने कहा कि बिहार पुलिस की मदद से अपहृत भाइयों को मुक्त कराया गया है।
उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, “लड़के फिलहाल वैशाली जिले के महुआ थाने में हैं। गुवाहाटी पुलिस की एक टीम पहले ही उन्हें वापस लाने के लिए बिहार में है।”
बराह ने कहा कि आवश्यक स्वास्थ्य जांच और कागजी कार्रवाई के बाद लड़कों को शनिवार शाम या रविवार सुबह गुवाहाटी वापस लाया जाएगा।
उन्होंने कहा, “अपराधी फिलहाल फरार हैं। उन्हें पकड़ने के लिए हमारा अभियान जारी है।”
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें