Bangladesh को हराने के बाद भारत का WTC फाइनल का सफर कितनी दूर? जानें

डीएन ब्यूरो

कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए भारत ने डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम
सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम


India vs Bangladesh: कानपुर टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को (India vs Bangladesh) 7 विकेट से मात देते हुए जीत दर्ज  की। शुरुआती 3 दिन बारिश होने की वजह से महज ढाई दिन का ही खेल हो सका। इसके बावजूद टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश का 2-0 से क्लीन स्वीप (Clean Sweep) करते हुए डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। जबकि लगातार दो मैच हारने वाली बांग्लादेशी टीम को नुकसान झेलना पड़ा है। 

ऑस्ट्रेलिया से काफी आगे निकला भारत

इस जीत के बाद डब्ल्यूटीसी तालिका में भारत (Team India) ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। कानपुर टेस्ट से पहले भारतीय टीम का पीसीटी 71.67 का था, जो अब बढ़कर 74.24 हो गया है। टीम इंडिया के अबतक 11 मैच में आठ जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 98 अंक और 74.24 प्रतिशत अंक हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम काबिज है, जिनके 12 मैच में आठ जीत, तीन हार और एक ड्रॉ से 90 अंक और पीसीटी 62.50 प्रतिशत है। 

यह भी पढ़ें | Sports: 3 दिन में ही बांग्लादेश ने टेके घुटने, इंदौर में भारत ने इतने रनों से जीती पारी

बांग्लादेश के लिए फाइनल के रास्ते बंद 

कानपुर टेस्ट से पहले बांग्लादेश 39.29 पीसीटी के साथ नंबर 5 पर काबिज थी, लेकिन अब इस हार के बाद बांग्लादेश (Bangladesh) का पीसीटी (PCT) घटकर 34.37 ही रह गया है। इसके अलावा टीम पांचवे स्थान से खिसककर सातवें नंबर पर आ गई है। ऐसे में अब बांग्लादेश के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में जाने का कोई भी रास्ता नहीं बचा है। 

भारत के फाइनल में पहुंचने का समीकरण

यह भी पढ़ें | Sports: अपनी जीत को कायम रखने के लिए वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मैदान पर उतरेगी कोहली की 'विराट' टीम

भारतीय टीम को अब घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) खेलनी है। ऐसे में भारत को अपना तीसरा डब्लयूटीसी फाइनल खेलने के लिए अपने शेष 8 मैचों में से केवल 4 मैच में जीत और एक ड्रॉ की जरुरत है। बशर्ते बाकि दो टीमें ज्यादा मैच ना हारे।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार