बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटों के मकान किये गये जमींदोज, जानिये पुलिस का पूरा एक्शन

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने बांदा जेल में बंद माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटों अब्बास अंसारी (विधायक) और उमर अंसारी के दो मंजिला मकान को शनिवार को गिरा दिया, क्योंकि मकान का नक्शा अधिकृत रूप से स्वीकृत नहीं कराया गया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुख्तार अंसारी के बेटों के घर चला बुलडोडर
मुख्तार अंसारी के बेटों के घर चला बुलडोडर


मऊ: पुलिस ने बांदा जेल में बंद माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटों अब्बास अंसारी (विधायक) और उमर अंसारी के दो मंजिला मकान को शनिवार को गिरा दिया, क्योंकि मकान का नक्शा अधिकृत रूप से स्वीकृत नहीं कराया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इन दिनों पुलिस माफिया और अपराधियों के अवैध कब्‍जे और निर्माण पर बुलडोजर चला रही है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभय सिंह ने मामले का ब्योरा देते हुए कहा कि मकान गिराने की कार्रवाई शुक्रवार को शुरू हुई और शनिवार को इसे पूरा किया गया।

उन्होंने बताया कि जिस जमीन पर अब्बास और उनके भाई उमर का घर बना हुआ था वह किसी और का था। उन्होंने कहा कि मकान का नक्शा भी स्वीकृत नहीं कराया गया था, इसलिए जिलाधिकारी के आदेश के बाद शुक्रवार को मकान ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हुई।

उन्होंने कहा कि मऊ जिला मुख्यालय के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के तहत जहांगीराबाद इलाके में इमारत को गिराया गया।

नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा और लगातार उनकी पहचान की जा रही है। सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी के नाम और उनके बेटों के नाम संपत्ति थी जिसको आज पूरी तरह से 10 घंटे की मशक्कत के बाद गिरा दिया गया है। इसी मकान में अब्‍बास अंसारी अपना कार्यालय चलाता था।

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी द्वारा दूसरे की जमीन पर अवैध तरीके से मकान बनाया गया था और बिना नक्शे के मकान पास कराया गया था। उन्होंने बताया कि मकान को आज तीन बुलडोजर लगाकर गिराया गया, वहीं अंसारी परिवार से जुड़ी अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क हो चुकी है।

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी धन शोधन के एक मामले में पिछले तीन महीनों से जेल में हैं।

अब्‍बास अंसारी को हाल ही में चित्रकूट जिला कारागार से कासगंज जिला कारागार में स्थानांतरित किया गया है।










संबंधित समाचार